कोकण रेलवे भर्ती 2024
(Konkan Railway Recruitment 2024)
कोकण रेलवे भर्ती 2024 के तहत कुल 190 पदों के लिए विभिन्न रिक्तियां जारी की गई हैं. इसमें वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिविल), वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत), स्टेशन मास्टर, वाणिज्य पर्यवेक्षक, मालगाड़ी प्रबंधक, तकनीशियन III (मैकेनिकल), तकनीशियन III (विद्युत), ESTM-III (S&T), सहायक लोको पायलट, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर-IV जैसे पद शामिल हैं
जो उमीदवार इस भर्ती के लिये निवेदन भरणा चाहते है उनके लिये ये अच्छा मौका है. आवेदन करणे से पहले इस लेख में दि जाणकारी ध्यान से पढे और फिर आवेदन भरे. लेख में दि गयी जाणकारी का स्रोत ऑफिसिअल वेब साईट से मिली जाणकारी है. लेकिन फिर भी इसमे कुछ थोडासा उपर नीचे हो सकता है तो इसलिये उमीदवार से और विद्यार्थी ओसे गुजारिश है कि इस जाणकारी कि पुष्टी के लिये लेख में दिये ऑफिसिअल वेब साईट पे जाके फॉर्म भरणे से पहले इस भर्ती के बारे में पढ ले.धन्यवाद.
भरतीकी जाणकारी नीचे दि गयी है.
कुल पदों की संख्या: 190
पदों के नाम और विवरण:
पद क्र. )1वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिविल) =52
2)वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत)=53
3)स्टेशन मास्टर =10
4)वाणिज्य पर्यवेक्षक =05
5)मालगाड़ी प्रबंधक =05
6)तकनीशियन III (मैकेनिकल) =20
8)तकनीशियन III (विद्युत) =15
8)ESTM-III (S&T) =15
9)सहायक लोको पायलट =15
10)पॉइंट्समैन =60
11)ट्रैक मेंटेनर-IV =35
शैक्षणिक योग्यता:
पद क्र. 1: सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री.
पद क्र. 2: मैकेनिकल/विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री.
पद क्र. 3: किसी भी शाखा से स्नातक.
पद क्र. 4: किसी भी शाखा से स्नातक
पद क्र. 5: किसी भी शाखा से स्नातक.
पद क्र. 6: (i) 10वीं पास (ii) ITI (फिटर/मेकैनिक डीजल/हैवी व्हीकल्स का मरम्मत और रखरखाव/ऑटोमोबाइल मेकैनिक (एडवांस डीजल इंजन)/ट्रेक्टर मेकैनिक/वेल्डर/पेंटर).
पद क्र. 7: (i) 10वीं पास (ii) ITI (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/मेकैनिक)
पद क्र. 8: (i) 10वीं पास (ii) ITI (इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक/वायरमैन) या 12वीं पास (फिजिक्स और मैथ्स).
पद क्र. 9: (i) 10वीं पास (ii) ITI (आर्मेचर और कॉइल विंडर/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक/फिटर/हीट इंजन/इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक/मशीनिस्ट/मेकैनिक डीजल/मेकैनिक (मोटर व्हीकल)/मिलराइट मेंटेनेंस मेकैनिक/रेडियो और टीवी मेकैनिक/रिफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मेकैनिक/ट्रेक्टर मेकैनिक/टर्नर/वायरमैन) या इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल).
पद क्र. 10: 10वीं पास
पद क्र. 11: 10वीं पास
आयु सीमा:
01 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष
[SC/ST: 5 वर्ष की छूट, OBC: 3 वर्ष की छूट].
नौकरी का स्थान: कोकण रेलवे
आवेदन शुल्क: ₹59/-
महत्वपूर्ण तिथियां:
फॉर्म भरणा शुरु होणे कि तारीख :-16 sept 2024.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 oct 2024.
आवेदन कैसे करे?
1)सबसे link ओपन करे.
2)कार्यकारी सहाय्यक के पद पे क्लिक करे.
3)अपना रेजिस्ट्रेशन पुरा करे.
4)रेजिस्ट्रेशन में मांगे गये डोकमेंट्स अपलोड करे.
5)फिर अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.
6)उसके बाद फीस भरे.
7)और अंतिम में पुरा फॉर्म सबमिट करे.
8)फॉर्म कि प्रिंट निकाले.
इस तरह से आप आवेदन क्र सकते है.
फॉर्म भरणे के लिये नीचे दि गयी वेब साईट पे जाये.
https://konkanrailway.com/