भारतीय डाक विभाग में 44228 पदों के लिए मेगा भर्ती
काफी अच्छी मात्रा में पदसंख्या में ये भर्ती सरकार द्वारा जरी कि गयी हें. जो भी विद्यार्थी सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रहे हें उनके लाईये ये काफी अच्छा अवसर हें.
कुल पद:
इस पद भर्ती के द्वारा सरकार कुल 44228 पदो के लिये परीक्षा cnduct करेगी.
जिसमे दो तरह के पोस्ट के लिये ये परीक्षा ली जायेगी.
पद संख्या पद का नाम पदों की संख्या
1 जीडीएस-शाखा डाक पोस्ट मास्टर (बीपीएम)
2 जीडीएस-सहायक शाखा डाक पोस्ट मास्टर
(एबीपीएम)
कुल पदसांख्या = 44228
उपर दिये हुये पदोके के लाईये विध्यार्थी चुने जायेंगे
शैक्षिक योग्यता:
परीक्षारथीयोने पास नीचे दि हुयी योग्यता होनी चाहिये.
नीचे दिये हुवे योग्यता धारक विद्यार्थी ही इस परीक्षा के लिये पात्र हो सकते हें.
(i) 10वीं पास
(ii) कंप्यूटर का ज्ञान
(iii) साइकल चलाने का ज्ञान
आयु सीमा:
05 अगस्त 2024 को 18 से 40 वर्ष [एससी/एसटी: 05 वर्ष की छूट, ओबीसी: 03 वर्ष की छूट]
फीस:
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹100/-
[एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला: शुल्क नहीं]
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:
सभी विध्यार्थी इस date को याद रखें कि फॉर्म भरणे कि अंतिम तारीख=
-05 अगस्त 2024 हें
आवेदन संपादित (संपादित) करने की तिथि: 06 से 08 अगस्त 2024
वेतन श्रेणी =
इस भरती के द्वारा लाये जाणे वाले विभिन्न पडो के लिये अलग -अलग वेतन दिया जाता हें.
जिसमे सबसे उपर,
ब्रांच पोस्ट मास्टर जो कि सबसे बडा पोस्ट हें उसके बाद आता हें
अशिस्टन्ट दाक पोस्ट मास्टर और तिसरे no. पे आता हें डाक सेवक.
इसी श्रेणी में उनको वेतन दिया जाता जिसमें सबसे उपर
BPM(ब्रांच पोस्ट मास्टर )= 12000 से 29000.
ABPM (assistant ब्रांच पोस्ट मास्टर)
=10000 से 24000.
डाक सेवक =10000 से 24000.
ये उपर दिये हुवे आंकडे बेसिक पाय scale के हें इसमे अलग अलग भत्ते भी जोडे जाते हें. उसकी बजैसे payment बढ जाता हें.
फॉर्म भरणे के लिये आवश्यक दस्तावेज:
– आधार कार्ड
– मोबाइल नंबर
– ईमेल
– दसवीं का मार्क मेमो
– फोटो
– हस्ताक्षर
– जाति प्रमाण पत्र (एससी, ओबीसी, एसटी)