HPCL bharti 2025
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)

HPCL bharti 2025 विभाग में पदों की भर्ती के लिए रिसि्रूटमेंट की आधिकारिक घोषणा की गयी है.HPCL bharti 2025 इस भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी नीचे दि गयी है.इसलिए इस अवसर को बिलकुल भी न गंवाए.
यदी आप HPCL bharti 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आगे आपको सभी रिक्त पदों की जानकारी, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. कृपया सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें
👉 विस्तृत विज्ञापन देखें:
विज्ञापन संख्या: HPCL/OPEN/HR/1/2025-26
कुल पद: 372
पोस्ट की तारीख: 02 जून 2025
अंतिम अपडेट: 02 जून 2025
पदों का विवरण:
क्रमांक पद का नाम पद संख्या
1 एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट 10
2 जूनियर एक्जीक्यूटिव 84
3 इंजीनियर 175
4 CA 24
5 ऑफिसर (HR) 06
6 ऑफिसर (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) 01
7 असिस्टेंट ऑफिसर/ऑफिसर 02
8 लॉ ऑफिसर 03
9 सेफ्टी ऑफिसर 05
10 सीनियर ऑफिसर 10
11 सीनियर ऑफिसर (सेल्स) 25
12 सीनियर ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर 06
13 चीफ मैनेजर / उपमहाप्रबंधक (DGM) 02
14 मैनेजर 04
15 डिप्टी जनरल मैनेजर 03
16 जनरल मैनेजर 01
17 IS ऑफिसर 10
18 IS सिक्योरिटी ऑफिसर 01
HPCL bharti 2025 शैक्षणिक
योग्यता:
पद क्रमांक 1: किसी भी शाखा में स्नातक डिग्री।
पद क्रमांक 2: इंजीनियरिंग डिप्लोमा (सिविल / मैकेनिकल) या बी.एससी. (रसायन शास्त्र)।
पद क्रमांक 3: इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल / केमिकल)।
पद क्रमांक 4:
(i) स्नातक डिग्री
(ii) चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
पद क्रमांक 5:
स्नातकोत्तर डिग्री (HR / पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशन / साइकोलॉजी) या MBA (HR / पर्सनल मैनेजमेंट)।
पद क्रमांक 6:
(i) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री
(ii) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल / सिविल)
पद क्रमांक 7:
(i) हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री
(ii) अंग्रेजी विषय सहित किसी भी शाखा में स्नातक डिग्री
(iii) 3 से 6 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 8:
(i) विधि (Law) में डिग्री
(ii) 1 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 9:
(i) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल / सिविल)
(ii) इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा/डिग्री
(iii) 2 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 10:
(i) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / सिविल)
(ii) 3 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 11:
(i) MBA/PGDM
(ii) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल / सिविल)
(iii) 2 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 12:
(i) MBA/PGDM
(ii) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल / सिविल)
(iii) 2 से 5 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 13:
(i) MBA/PGDM
(ii) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल / सिविल)
(iii) 14 से 17 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 14:
(i) इंजीनियरिंग डिग्री (केमिकल / पॉलीमर / प्लास्टिक्स / मैकेनिकल / सिविल / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल)
(ii) 9 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 15:
(i) केमिकल इंजीनियरिंग डिग्री या MBA (सेल्स / मार्केटिंग / ऑपरेशन्स) + किसी भी शाखा में स्नातक
(ii) 18 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 16:
(i) इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल / सिविल / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल / केमिकल / पॉलीमर / प्लास्टिक्स)
(ii) 21 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 17:
(i) बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस / IT) या डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / MCA
(ii) 2 वर्ष का अनुभव
पद क्रमांक 18:
(i) इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / IT / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी) या MCA
(ii) 12 वर्ष का अनुभव
आयु सीमा (आरक्षण के अनुसार छूट उपलब्ध):
पद क्रमांक अधिकतम आयु सीमा
1 से 3 – 25 वर्ष
4 से 9 – 27 वर्ष
7- 30/33 वर्ष
8- 26 वर्ष
10- 28 वर्ष
11, 17 -29 वर्ष
12- 29/32 वर्ष
13- 41/44 वर्ष
14- 34/36 वर्ष
15,18 – 45 वर्ष
16 – 48 वर्ष
👉 SC/ST को 5 वर्ष की छूट
👉 OBC को 3 वर्ष की छूट
नौकरी का स्थान: पूरे भारत में
आवेदन शुल्क:
General/OBC/EWS: ₹1180/-
SC/ST/PWD: कोई शुल्क नहीं
HPCL bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (पद क्र.1 से 6): 30 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (पद क्र.7 से 18): 15 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि: बाद में सूचित की जाएग
HPCL bharti 2025 को आवेदन कैसे करें?
HPCL bharti 2025 का फॉर्म भरणे के लिए नीचे link दि गयी है. ऊस link पे जाके पुरी जाणकारी अच्छे से पढे. ऊस link पर भर्ती कि पुरी जाणकारी दुपारी गयी है. उसमे दिये गये शर्तों और नियमों के साथ प्रकाशित किया गया है. इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
1)सबसे पहले link ओपन करे.
2)उमेदवार जिस पद के लिये आवेदन करणं चाहते है ऊस पद पे क्लिक करे.
3)अपना रेजिस्ट्रेशन पुरा करे.
4)रेजिस्ट्रेशन में मांगे गये डोकमेंट्स अपलोड करे.
5)फिर अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.
6)उसके बाद फीस भरे.
7)और अंतिम में पुरा फॉर्म सबमिट करे.
8)फॉर्म कि प्रिंट निकाले.
*Important links*
आवेदन करणे के लिये
https://jobs.hpcl.co.in/Recruit_New/recruitlogin.jsp
ऑफिसिअल वेब साईट
https://www.hindustanpetroleum.com/
PDF नोटिफिकेशन
https://drive.google.com/file/d/1xu3JBXhZGjIEvTDU_FoHKK7WKylbsCYb/view?usp=sharing
इसे भी पढिये