DRDO bharti 2025. Go fast, apply now

DRDO bharti 2025

Defence Research and Development Organisation (DRDO)

DRDO bharti 2025
DRDO bharti 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DRDO bharti 2025 विभाग में पदों की भर्ती के लिए रिसि्रूटमेंट की आधिकारिक घोषणा की गयी है. DRDO bharti 2025 इस भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी नीचे दि गयी है.इसलिए इस अवसर को बिलकुल भी न गंवाए.

 

यदी आप DRDO bharti 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आगे आपको सभी रिक्त पदों की जानकारी, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. कृपया सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें.

 

 

रक्षा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकों में आत्मनिर्भरता की दिशा में, DRDO राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु आवश्यक विभिन्न प्रणालियों, उपप्रणालियों, उपकरणों और उत्पादों का निर्माण, विकास और मूल्यांकन करता है।

DRDO भर्ती 2025 (DRDO Bharti 2025) के अंतर्गत कुल 152 वैज्ञानिक ‘B’, वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘B’ (ADA) एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

वेबसाईट

http://www.getrojgar.com 

/drdo-bharti/

 

विज्ञापन क्रमांक: 156

कुल पद: 152

 

पदों का विवरण:

पद क्रम पद का नाम पद संख्या

1 वैज्ञानिक ‘B’ – DRDO 127

2 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘B’ – ADA 09

3 वैज्ञानिक ‘B’ (Encadred Posts) 16

कुल 152

 

DRDO bharti 2025 शैक्षणिक

योग्यता:

पद क्रम 1 से 3 तक:

(i) प्रथम श्रेणी में B.E/B.Tech (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन / मैकेनिकल / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रिकल / मेटलर्जी / केमिकल / एयरोनॉटिकल / सिविल / बायोमेडिकल) या प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री (फिजिक्स / केमिस्ट्री / मैथ्स / एंटोमोलॉजी / स्टैटिस्टिक्स / बायोस्टैटिस्टिक्स / क्लिनिकल साइकोलॉजी / इन साइकोलॉजी)

(ii) GATE उत्तीर्ण होना आवश्यक।

 

आयु सीमा:

04 जुलाई 2025 को अधिकतम 35 वर्ष

(SC/ST को 5 वर्ष एवं OBC को 3 वर्ष की छूट)

 

नौकरी का स्थान:

पूरे भारत में कहीं भी

 

आवेदन शुल्क:

सामान्य / OBC / EWS: ₹100/-

SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

 

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 04 जुलाई 2025 (शाम 04:00 बजे तक)

 

 

DRDO bharti 2025 को आवेदन कैसे करें?

 

DRDO bharti 2025 का फॉर्म भरणे के लिए नीचे link दि गयी है. ऊस link पे जाके पुरी जाणकारी अच्छे से पढे. ऊस link पर भर्ती कि पुरी जाणकारी दुपारी गयी है. उसमे दिये गये शर्तों और नियमों के साथ प्रकाशित किया गया है. इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

 

1)सबसे पहले link ओपन करे.

2)उमेदवार जिस पद के लिये आवेदन करणं चाहते है ऊस पद पे क्लिक करे.

3)अपना रेजिस्ट्रेशन पुरा करे.

4)रेजिस्ट्रेशन में मांगे गये डोकमेंट्स अपलोड करे.

5)फिर अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.

6)उसके बाद फीस भरे.

7)और अंतिम में पुरा फॉर्म सबमिट करे.

8)फॉर्म कि प्रिंट निकाले.

 

 

*Important links*

 

ऑनलाईन अप्लिकेशन 

https://rac.gov.in/drdo/public/login

 

ऑफिसिअल वेब साईट

https://www.drdo.gov.in/drdo/

 

PDF नोटिफिकेशन

https://drive.google.com/file/d/1simEa0DHzf1JUDreXTCmbPKSTKDIfgTV/view?usp=sharing

 

इसे भी पढिये

Ordnance Factory Chanda Bharti 2025. Go fast.

 

Leave a Comment