BMC कार्यकारी सहाय्यक भर्ती 2024.
नमस्कार दोस्तो, आपके लिये अच्छी खबर लेके आया हू. बृहन्मुंबई महानगरपालिका में क्लर्क पदों के लिए मेगा भर्ती की घोषणा की गई है BMC विभाग के द्वारा कि गयी है. BMC Clerk Recruitment 2024 के तहत 1846 पदों को सरल सेवा के तहत भरा जायेगा. इसलिए जो उम्मीदवार बृहन्मुंबई महानगरपालिका में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है.
BMC Clerk Recruitment 2024 की भर्ती की विज्ञप्ति बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा प्रकाशित की गई है. यदि आप इस भर्ती के लिए उत्सुक हैं, तो भर्ती की जाणकारी नीचे दि गयी है. इसमें सभी रिक्त पदों की जानकारी, आवेदन की तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी विवरण दिए गए हैं. कृपया पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर आवेदन करें.
Important Dates
– Start of application: August 20, 2024
– Last date to apply: September 9, 2024
भरती विभाग : यह भरती बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत कि जायेगी
श्रेणी : यह भरती राज्य सरकार श्रेणी के तहत होगी.
नोकरी ठिकाण : जो उमेदवार सिलेक्ट होंगे उन्हे बृहन्मुंबई महानगरपालिका मेही नौकरी मिलेगी.
जरुरी सूचना : बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक भूषण गगराणी इतके निर्देश में और , अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त (शहर) डॉ. (श्रीमती) अश्विनी जोशी उनके देखरेख में यह भरती प्रक्रिया कि जायेगी.
कुल पद विविध श्रेणी में बांटे गये. इस कि जाणकारी नीचे दि गयी हें.
1)अनुसूचित जाती 142
2)अनुसूचित जमाती . 150
विमुक्त जाती-अ 49
3)भटक्या जमाती-ब 54
4)भटक्या जमाती-क 39
5)भटक्या जमाती-ड 38
6)विशेष मागास प्रवर्ग 46
7)इतर मागासवर्ग 452
8)आर्थिकदृष्ट्या दुर्बल घटक 185
9)सामाजिक व शैक्षणिकदृष्ट्या मागासवर्ग 185
10)खुला प्रवर्ग 506
ऑनलाईन आवेदन कैसे भरे?
बृहन्मुंबई महानगरपालिका की वेबसाइट https://www.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous/qlrn पर इस पद के लिए पूरी विज्ञापन, शर्तों और नियमों के साथ प्रकाशित किया गया है. इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक (यूआरएल) दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
1)सबसे link ओपन करे.
2)कार्यकारी सहाय्यक के पद पे क्लिक करे.
3)अपना रेजिस्ट्रेशन पुरा करे.
4)रेजिस्ट्रेशन में मांगे गये डोकमेंट्स अपलोड करे.
5)फिर अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.
6)उसके बाद फीस भरे.
7)और अंतिम में पुरा फॉर्म सबमिट करे.
8)फॉर्म कि प्रिंट निकाले.
इस तरह से आप आवेदन क्र सकते है.
उम्मीदवारों को विज्ञापन के साथ दी गई सभी मार्गदर्शक सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है. साथ ही, इनका सख्ती से पालन करते हुए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय में जमा करें.भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट
निकालकर अपने पास रखें, ऐसा अनुरोध बृहन्मुंबई महानगरपालिका प्रशासन की ओर से किया गया है.
उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए 9513253233 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक के भोजन अवकाश को छोड़कर) उम्मीदवार इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, यह भी महानगरपालिका प्रशासन की ओर से सूचित किया गया है.
वेतन :-
इस पद के लिये कुल वेतन नीचे दिया गया है. इस वेतन में अलग अलग भत्ते और सुविधाये भी अधिक कि गयी है. यून सबको पकड के कुल राशीं वेतन रूप में उमेदवार को प्राप्त होगी.
वेतन : Rs. 25,500-81100
(Pay Matrix-M 15) + ऑलॉवन्सस
फॉर्म भरणे के लिये नीचे दि गयी वेब साईट पे जाये.
https://www.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous/qlrn