CDAC bharti 2025

CDAC bharti 2025 विभाग में पदों की भर्ती के लिए रिसि्रूटमेंट की आधिकारिक घोषणा की गयी है.CDAC bharti 2025 इस भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी नीचे दि गयी है.इसलिए इस अवसर को बिलकुल भी न गंवाए.
यदी आप CDAC bharti 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आगे आपको सभी रिक्त पदों की जानकारी, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. कृपया सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें
प्रगत संगणन विकास केंद्र (C-DAC) भर्ती 2025
(600+ पदों पर भर्ती)
cdac-bharti
संस्था का नाम:
C-DAC (Center for Development of Advanced Computing), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक वैज्ञानिक संस्था।
कुल पद:
600+ रिक्तियाँ
पदों के नाम और संख्या:
क्र. पद का नाम पद संख्या
1 प्रोजेक्ट इंजीनियर 168
2 प्रोजेक्ट मैनेजर 44
3 सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर 122
4 एचआर एसोसिएट 03
5 प्रोजेक्ट एसोसिएट (फ्रेशर) 43
6 प्रोजेक्ट इंजीनियर / PS&O एक्जीक्यूटिव 48
7 प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोग्राम मैनेजर/डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर 20
8 प्रोजेक्ट टेक्नीशियन 11
9 सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर / मॉड्यूल लीड / प्रोजेक्ट लीडर 53
10 प्रोजेक्ट एसोसिएट (अनुभवी) 17
11 प्रोजेक्ट इंजीनियर (अनुभवी) 45
12 प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर/अनुभवी) 14
13 प्रोजेक्ट लीडर 05
14 प्रोजेक्ट ऑफिसर 03
15 प्रोजेक्ट ऑफिसर (कैंटीन) 01
16 प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (एडमिन) 01
17 कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एसोसिएट 01
18 प्रोजेक्ट ऑफिसर (PS&O मार्केटिंग) 02
19 प्रोजेक्ट ऑफिसर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) 01
20 प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर) 41
झोन /लोकेशन अनुसार रिक्तियाँ:
C-DAC यूनिट पद संख्या
बैंगलोर 126
चेन्नई 87
दिल्ली 24
हैदराबाद 92
कोलकाता 02
मोहाली 09
मुंबई 12
नोएडा 126
पुणे 89
पटना 19
तिरुवनंतपुरम 56
CDAC bharti 2025 – शैक्षणिक पात्रता
पद क्रमांक पद का नाम शैक्षणिक योग्यता व अनुभव
1 प्रोजेक्ट इंजीनियर (i) BE/B.Tech/ME/M.Tech या विज्ञान/कंप्यूटर एप्लिकेशन में परास्नातक या PhD (60% अंकों सहित) (ii) 0 से 3 वर्ष तक का अनुभव
2 प्रोजेक्ट मैनेजर (i) ऊपर जैसा ही (ii) 9 वर्ष का अनुभव
3 सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (i) ऊपर जैसा ही (ii) 4 वर्ष का अनुभव
4 HR एसोसिएट (i) MBA (HR) (ii) 12–14 वर्ष का अनुभव
5 प्रोजेक्ट एसोसिएट (फ्रेशर) BE/B.Tech/ME/M.Tech या विज्ञान/कंप्यूटर एप्लिकेशन में परास्नातक
6 प्रोजेक्ट इंजीनियर / PS&O एक्जीक्यूटिव (i) ऊपर जैसा ही (ii) 1–4 वर्ष का अनुभव
7 प्रोजेक्ट मैनेजर / प्रोग्राम मैनेजर / डिलीवरी मैनेजर / नॉलेज पार्टनर (i) ऊपर जैसा ही (ii) 9 वर्ष का अनुभव
8 प्रोजेक्ट टेक्नीशियन ITI + 3 वर्ष अनुभव या इंजीनियरिंग डिप्लोमा + 1 वर्ष अनुभव या B.Sc (कंप्यूटर साइंस / IT / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर एप्लिकेशन) + 1 वर्ष अनुभव
9 सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर / मॉड्यूल लीड / प्रोजेक्ट लीडर (i) ऊपर जैसा ही (ii) 4 वर्ष का अनुभव
10 प्रोजेक्ट एसोसिएट (अनुभवी) (i) ऊपर जैसा ही (ii) 1 वर्ष अनुभव
11 प्रोजेक्ट इंजीनियर (अनुभवी) (i) ऊपर जैसा ही (ii) 1–4 वर्ष अनुभव
12 प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर/अनुभवी) (i) ऊपर जैसा ही (ii) 0–4 वर्ष अनुभव
13 प्रोजेक्ट लीडर (i) ऊपर जैसा ही (ii) 4–7 वर्ष अनुभव
14 प्रोजेक्ट ऑफिसर (i) MBA/PG (बिज़नेस मैनेजमेंट / मास कम्युनिकेशन / पत्रकारिता / साइकोलॉजी) (ii) 3 वर्ष अनुभव
15 प्रोजेक्ट ऑफिसर (कैंटीन) (i) होटल मैनेजमेंट व केटरिंग टेक्नोलॉजी / हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में परास्नातक (ii) 5–6 वर्ष अनुभव
16 प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (एडमिन) (i) स्नातक/परास्नातक डिग्री (50% अंकों सहित) (ii) 7–10 वर्ष अनुभव
17 कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एसोसिएट (i) IT-MCA/M.Sc/ मास कम्युनिकेशन में परास्नातक (ii) 7 वर्ष अनुभव
18 प्रोजेक्ट ऑफिसर (PS&O मार्केटिंग) (i) MBA (मार्केटिंग) या मार्केटिंग/बिज़नेस मैनेजमेंट में परास्नातक (ii) 3 वर्ष अनुभव
19 प्रोजेक्ट ऑफिसर (फाइनेंस & अकाउंट्स) (i) MBA (Finance) + 2 वर्ष अनुभव या परास्नातक (Finance) + 3 वर्ष अनुभव या CA + 2 वर्ष अनुभव (समकक्ष)
20 प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर) BE/B.Tech/ME/M.Tech या विज्ञान/कंप्यूटर एप्लिकेशन में परास्नातक या PhD (60% अंकों सहित)
CDAC bharti 2025 आयु सीमा:
20 जून 2025 को आधार मानकर
[SC/ST को 5 वर्ष की छूट, OBC को 3 वर्ष की छूट]
पद क्रमांक 1: अधिकतम 35 वर्ष
पद क्रमांक 2 और 7: अधिकतम 56 वर्ष
पद क्रमांक 3, 4, 9, 13 और 17: अधिकतम 40 वर्ष
पद क्रमांक 5, 8, 16 और 20: अधिकतम 30 वर्ष
पद क्रमांक 6, 10 और 11: अधिकतम 45 वर्ष
पद क्रमांक 12: अधिकतम 30 या 45 वर्ष (पद के अनुसार)
पद क्रमांक 14, 15, 18 और 19: अधिकतम 50 वर्ष
SC/ST: 5 वर्ष की छूट | OBC: 3 वर्ष की छूट
फीस:
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 🗓️ 20 जून 2025 तक)
CDAC bharti 2025 को आवेदन कैसे करें?
CDAC bharti 2025 का फॉर्म भरणे के लिए नीचे link दि गयी है. ऊस link पे जाके पुरी जाणकारी अच्छे से पढे. ऊस link पर भर्ती कि पुरी जाणकारी दुपारी गयी है. उसमे दिये गये शर्तों और नियमों के साथ प्रकाशित किया गया है. इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
1)सबसे पहले link ओपन करे.
2)उमेदवार जिस पद के लिये आवेदन करणं चाहते है ऊस पद पे क्लिक करे.
3)अपना रेजिस्ट्रेशन पुरा करे.
4)रेजिस्ट्रेशन में मांगे गये डोकमेंट्स अपलोड करे.
5)फिर अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.
6)उसके बाद फीस भरे.
7)और अंतिम में पुरा फॉर्म सबमिट करे.
8)फॉर्म कि प्रिंट निकाले.
*Important links*
आवेदन करणे के लिये
ऑफिसिअल वेब साईट
PDF नोटिफिकेशन
इसे भी पढिये